Best Hindi Blog 2021 – भारत के Best Hindi Blogger

Rate this post

India के Best Hindi Blogs कोन से हैं? ये सवाल शायद सभी लोगों के मन में होगा जिन्हें Blogging में दिलचस्पी है. सब ये सोच रहे होंगे की दुनिया में तो लाखों Popular Hindi Blog हैं, इसमें से तो ये बता पाना को कोन सी Blog सबसे Best है ये बहुत ही मुस्किल भरा काम है.

तो अब सवाल आता है की कैसे पता करें की कोन सी blogs को सबसे बेहतरीन हिंदी ब्लोग्स का दर्जा मिला है और ऐसा क्यूँ है.

मुझे बहुतों ने ये पूछा की आपके नजरिये से कोन सी Blogs Best for Free है, तो मुझे बहुत सोचना पड़ा की आकिर मैं ये कैसे पता करूँ की कोन सी blogs सबसे Best है भारत में.

फिर मैंने ये सोचा की मुझे तो Blogging Field में रहते हुए काफी दिन हो गए हैं, में ये तो नहीं कह सकता की मुझे Blogging की सारी चीज़ें आती है लेकिन में ये कह सकता हूँ की हाँ मुझे ये जरुर समझ में आ गया है की कोन सी blogs अच्छी हैं, कोन अच्छी Information शेयर करता है और ऐसी बहुत सी बातें.

मैंने मेरे अब तक के experience से ये कह सकता हूँ की Blogging कोई काम नहीं है ये एक passion है या यूँ कहे तो एक जूनून है. मैंने ऐसी बहुत से bloggers को देखा है जिन्होंने अच्छी शुरुवात तो की लेकिन आगे consistent मेहनत नहीं कर पाए, उसी कारण उनका blog इतना famous नहीं हो सका जितना होना चाहिए था.

तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को मैं India के Best Hindi Blog list के बारे में बताऊँ जिन लोगों ने अपने Field में बहुत अच्छा काम किया है और उनके expertise की मदद से काफी लोगों को बहुत कुछ जानने को मिली और वो सब भी बहुतों के लिए Role Model बन गए हैं.

तो फिर चलिए जानते हैं ऐसे Best Hindi Blogger के बारे में जिन्होंने अपना कीमती वक़्त Blogging को दिया और India में Online Blogging Industry को इस मुकाम तक पहुँचाया. जिनका योगदान हमेशा के लिए सराहनीय रहेगा. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं.

मैंने आपके सुविधा के लिए सभी Hindi Blog Directory को उनके Category के अनुशार Categorize कर दिया है ताकि आपको पढने में सुविधा हो और उसके साथ मैंने उनके Present Alexa Rank (India) भी mention किया है, पर याद रहे की ये rank ऊपर निचे होती रहती है.

Top Hindi Blog and Blogger in India (2021)

Best Hindi Tech Blog

इस Category पर मैंने Technology से सम्बंधित Best Hindi Blogs की जानकारी आप लोगों को प्रदान की है.

1. HindiMe (हिंदी में जानकारी)

Hindime.net एक purely Technical Blog है, जिसका मूल उद्दस्य है की भारत को एक Digital देश बनाने में यथा संभव कोशिश करना. और हमारे लोगों के जीवन को technology की मदद से आसान करना. ये Blog मुख्य रूप से नए नए technological updates की जानकारी देता है. इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि ये है की कैसे लोगों को बहुत ही आसान भाषा में ये कठिन terms को समझाना.

Founder/OwnerChandan (founder), Prabhanjan (Co), Sabina (Co)
Started In YearFebruary 2016
Topics CoveredLatest Tech Information, Blogging, SEO, Money Making, Inspiration, Education
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Direct Selling
Alexa Rank635 (as on 1 January 2021)

2. MyBigGuide (Never Stop Learning)

Mybigguide.com Blog के Founder Abhimanyu Bharadwaj हैं. ये एक ऐसी ब्लॉग है जो Technology से related सारी जानकारी प्रदान करती है. इस blog की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें Computer के related बहुत सी courses हैं जो की Students के लिए काफी फायदेमंद हैं. इनकी videos की series काफी information वाली होती है.

Founder/OwnerAbhimanyu Bharadwaj
Started In YearJune 2014
Topics CoveredComputer Guides, Tech Information
Income SourceAdsense, Blog Ads, Course Selling
Alexa Rank10,880 (as on 1 January 2021)

3. Computer Hindi Notes (सीखें Computer के बारे में Hindi में )

Computerhindinotes.com एक ऐसी website है जिसका मकसद है लोगों को Valuable Computer Skill प्रदान करना. वो लोगों को Computer Courses जैसे की DCA, PGDCA से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान करते हैं. बहुत ही अच्छे ढंग से उनका किसी चीज़ को explain करना ही बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Founder/OwnerAshish Vishwakarma
Started In YearJune 2017
Topics CoveredComputer Courses
Income SourceAdsense
Alexa Rank12,055 (as on 1 January 2021)

4. Techyukti

Techyukti.com इस Blog के founder है Satish Kushwaha, उनका इस blog के खोलने के खोलने के पीछे ये motive रहा है की कैसे लोगों को Technical Knowledge बड़े ही आसान भाषा में दी जाये. साथ में उनका एक YouTube Channel भी है. इसके साथ उनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerSatish Kushwaha
Started In YearJanuary 2016
Topics CoveredIT, Computer, Internet, Blogging
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, YouTube
Alexa Rank3113 (as on 1 January 2021)

5. My Hindi

Myhindi.org Blog के founder है Nilesh Verma. MyHindi का सिर्फ एक ही मकसद है ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नई -नई जानकारी पहुँचाना, इस website में किसी भी Topic की details जानकारी दी जाएगी,जिससे लोग कुछ सिख सके and life में apply कर सके.

Founder/OwnerNilesh Verma
Started In YearAugust 2013
Topics CoveredBlogging, SEO, Social Media, the Internet, Money Making
Income SourceAdsense
Alexa Rank53,023  (as on 1 January 2021)

Best Motivational Hindi Blog

इस Category पर मैंने best motivational blog in Hindi की जानकारी आप लोगों को प्रदान की है.

1. GyaniPandit

Gyanipandit.com के founder है Mayur K, इस blog के खोलने के पीछे ये  मकसद रहा है की कैसे लोगों को Motivational Articles, Quotes और Biography Hindi में दी जाये. इस blog का Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerMayur K
Started In YearSeptember 2014
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography
Income SourceAdsense
Alexa Rank3559 (as on 1 January 2021)

2. AchhiKhabar (Spreading Positivity)

Achhikhabar.com के founder है Gopal Mishra, उनका इस blog के खोलने के पीछे ये उद्देश्य रहा है की कैसे लोगों को valuable content दी जाये. वो लोगों को अच्छे कहानी और quotes सुनाना पसंद करते हैं. उनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerGopal Mishra
Started In YearAugust 2011
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank6,132 (as on 1 January 2021)

3. Hindi Soch

Hindisoch.com के founder है Pawan Kumar, उनका इस blog के खोलने के पीछे ये thought रहा है की कैसे लोगों के बिच Hindi के प्रति जागरूकता पैदा कर सके. उनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerPawan Kumar
Started In YearOctober 2013
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography
Income SourceAdsense
Alexa Rank11,006 (as on 1 January 2021)

4. Happyhindi

Happyhindi.com इस Blog के founder है Manish Vyas, उनका इस blog के खोलने के पीछे ये कोशिस रहा है की कैसे उनके लेख से लोगों के बिच सकारात्मक भावना पैदा हो सके और कैसे वो अपने जीवन को बेहतर बना सके. उनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerManish Vyas
Started In YearJuly 2014
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography, Business Ideas
Income SourceAdsense
Alexa Rank8,543 (as on 1 January 2021)

5. AchhiSoch (A website can change your life)

Achhisoch.com इस Blog के founder है Abdul Qader Khan, अच्छी सोच का सबसे बड़ा और खास मकसद है लोगों में अपनी मातृभाषा हिंदी की प्रति जागरूकता पैदा करना है. उनका लोगों में सकारात्मक भावना पैदा करने का भी लक्ष्य है.

Founder/OwnerAbdul Qader Khan
Started In YearOctober 2015
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement
Income SourceAdsense
Alexa Rank155,899 (as on 1 January 2021)

SEO and Blogging Hindi Blog 

इस Category पर मैंने Seo और Blogging से सम्बंधित best Hindi blogger की जानकारी आप लोगों को प्रदान की है.

1. Support Me India

Supportmeindia.com के founder है Jumedeen Khan, उनका इस blog के खोलने के पीछे ये कोशिस रहा है की कैसे लोगों को Blogging, Online पैसे कमाने से सम्बंधित जानकारी दे सकें और उनका जीवन को बेहतर बना सके. उनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerJumedeen Khan
Started In YearOctober 2015
Topics CoveredMoney Making Online, SEO, Blogging, Business Ideas
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing
Alexa Rank1,932 (as on 1 January 2021)

2. Shout Me Hindi

Shoutmehindi.com के founder है Harsh Aggarwal, उनका इस blog के खोलने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद रहा है की कैसे लोगों को online पैसे कमाने के तरीके बता सकें. वो online जगत में हो रही बदलाव के बारे में भी बहुत अच्छी जानकारी देते हैं. इसके साथ साथ SEO और Blogging के ऊपर भी इनके बहुत सारे post हैं. उनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerHarsh Aggarwal
Started In YearJune 2015
Topics CoveredMoney Making Online, SEO, Blogging, Business Ideas
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing
Alexa Rank9,220 (as on 1 January 2021)

3. Hindi Me Help (Internet की पूरी जानकारी हिन्दीमे)

Hindimehelp.com Blog के founder है Rohit Mewda. ये एक ऐसा website है जिसमे की आप सभी प्रकार के जानकारी Internet के बारे में जान सकते हैं. Rohit ji को Blogging करते हुए काफी समय हो गया ही. वो भारत के लोगों को Hindi में जानकारी देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

Founder/OwnerRohit Mewda
Started In YearSeptember 2014
Topics CoveredBlogging, SEO, Social Media, the Internet, Money Making
Income SourceAdsense
Alexa Rank5,364  (as on 1 January 2021)

4. Blogging Hindi (Learn Blogging and Seo)

Blogginghindi.com के founder है Arsad Noor, उनका इस blog के खोलने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद रहा है की कैसे उनके वो लोगों को बेहतर जानकारी दे सकें Hindi में क्यूंकि Internet पर Blogging से सम्बंधित बहुत ही कम जानकारी है हिंदी में. उनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerArsad Noor
Started In YearMay 2016
Topics CoveredSEO, Blogging
Income SourceAdsense
Alexa Rank8655 (as on 1 January 2021)

Best Hindi News Blogs

इस Category पर मैंने News से सम्बंधित best Hindi blog website की जानकारी आप लोगों को प्रदान की है.

1. NewsTrend

Newstrend.news इस news blog के खोलने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद रहा है की कैसे लोगों को सठिक और Informative Content हिंदी में प्रदान की जा सके.

Founder/OwnerNewstrend Network Communication Private Limited
Started In YearSeptember 2015
Topics CoveredPolitics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle
Income SourceAdsense, Affiliate
Alexa Rank202 (as on 1 January 2021)

2. khabar.ndtv.com

khabar.ndtv.com इस news blog के खोलने के पीछे ये उद्देश्य रहा है रहा है की कैसे लोगों को सठिक और Informative Content हिंदी में प्रदान की जा सके.

Founder/OwnerRadhika Roy, Prannoy Roy
Started In YearSeptember 1996
Topics CoveredPolitics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle
Income SourceAdsense
Alexa Rank28 (as on 1 January 2021)

3. Jagran.com

Jagran.com इस news blog के खोलने के पीछे ये मकसद रहा है की कैसे लोगों को सठिक और Informative Content हिंदी में प्रदान की जा सके.

Founder/OwnerJagran Prakashan Limited
Started In YearJanuary 1997
Topics CoveredPolitics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle
Income SourceAdsense
Alexa Rank176 (as on 1 January 2021)

4. Aajtak.intoday.in

Aajtak.intoday.in इस news blog के खोलने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद रहा है की कैसे लोगों को सठिक और Informative Content हिंदी में प्रदान की जा सके.

Founder/OwnerLiving Media
Started In YearAugust 1996
Topics CoveredPolitics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle
Income SourceAdsense
Alexa Rank39 (as on 1 January 2021)

5. Bhaskar.com

Bhaskar.com इस news blog के खोलने के पीछे ये उद्देश्य रहा है रहा है की कैसे लोगों को सठिक और Informative Content हिंदी में प्रदान की जा सके.

Founder/OwnerRamesh Chandra Agarwal
Started In YearApril 1998
Topics CoveredPolitics, Sports, Facts, History, Entertainment, Spiritual, Lifestyle
Income SourceAdsense
Alexa Rank100 (as on 1 January 2021)

Top Mixed Content Hindi Blog

इस Category पर मैंने Mixed Information (मिश्रित जानकारी) से सम्बंधित top Hindi blog की जानकारी आप लोगों को प्रदान की है.

1. Ajab Gjab

Ajabgjab.com एक ऐसी website है जो लोगों को अजीबोगरीब जानकारी प्रदान करता है. ये Blog बहुत सारे category में article publish करते हैं. इनका मुख्य उदेश्य लोगों को जानकारी देना है. इनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerViveka Goyal
Started In YearSeptember 2013
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Articles, Inspirational Hindi Stories, Hindi Suvichar, Jyotish, Astrology, Tips, Religion, Health, Gharelu Nuskhe
Income SourceAdsense
Alexa Rank25,609 (as on 1 January 2021)

2. Deepawali (Divine Light Of Infomation in Hindi)

Deepawali.co.in एक ऐसी website है जो लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. ये Blog बहुत सारे category में Article publish करते हैं. इनका मुख्य उदेश्य लोगों को जानकारी देना है. इनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerPavan Agrawal
Started In YearFebruary 2013
Topics CoveredJiwan Parichay, त्यौहार, Hindi Quotes, Hindi Articles, Inspirational Hindi stories, Hindi Suvichar, Health
Income SourceAdsense
Alexa Rank4,678 (as on 1 January 2021)

3. Guide2India (Serving Hindi Serving Nation)

Guide2india.org एक ऐसी website है जो लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. ये Blog बहुत सारे category में Article publish करते हैं. इनका मुख्य उदेश्य लोगों को जानकारी देना है. इनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerDinesh Kumar
Started In YearFebruary 2015
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Articles, Inspirational Hindi stories and tips and tricks in Hindi
Income SourceAdsense
Alexa Rank12,700 (as on 1 January 2021)

3. Hinditechguru (Hindi Tech Guru ki Computer Duniya)

Hinditechguru.com के owner Mayank का कहना है की वो एक ऐसी website बनाना चाहते थे जिससे की लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करे.ये चाहते हैं की उनकी दी हुई जानकारी को लोग अपने जीवन में इस्तमाल करें. इनका मुख्य उदेश्य लोगों को जानकारी देना है. इनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerMayank Bhardwaj
Started In YearFebruary 2012
Topics CoveredTutorials in Hindi, Photoshop, Online Paise kamaye
Income SourceAdsense
Alexa Rank61,444 (as on 1 January 2020)

4. Top.howfn

Top.howfn.com एक ऐसी Blog है जो लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करती है.ये चाहते हैं की उनकी दी हुई जानकारी को लोग अपने जीवन में इस्तमाल करें क्यूंकि हिंदी में जानकारी काफी कम है अंग्रेजी के तुलना में. इनका मुख्य उदेश्य लोगों को जानकारी देना है. इनका Hindi Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerAditya Birla
Started In YearAugust 2015
Topics CoveredTips, Hindi News, Shayari, Naukri Samachar, GK, Internet
Income SourceAdsense
Alexa Rank89,135 (as on 1 January 2021)

Top Hindi Health Blog

इस Category पर मैं आप लोगों को Health या स्वास्थ्य से सम्बंधित best Hindi blog sites की जानकारी प्रदान करने की कोशिश करी है.

1. Only My Health

Onlymyhealth.com एक ऐसी website है जो लोगों को स्वास्थ्य और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करता है. इनका Hindi Health Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerMMI Online Limited
Started In YearSeptember 2008
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Pregnancy, Sex, and Relationship
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank4,611 (as on 1 January 2021)

2. My Upchar

Myupchar.com एक Health website है जो लोगों को स्वास्थ्य और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करता है. उनके अनुसार सभी लोगों को health से related जानकारी होना उन्हें रोगों से बचा सकता है.

Founder/OwnerRajat Garg, Manuj Garg
Started In YearDecember 2016
Topics CoveredHealth, Yoga and Fitness, Diseases and its remedies
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank3354  (as on 1 January 2021)

3. NirogiKaya

Nirogikaya.com एक ऐसी health website है जो लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े जानकारी प्रदान करती है. कैसे कोई इन्सान निरोग बन सकता है उसके विषय में जानकारी प्रदान करता है. इनका Hindi Health Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerDr. Paritosh Vasant Trivedi
Started In YearAugust 2013
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Pregnancy, Eating habits, Health Tips
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank44,082  (as on 1 January 2021)

4. Hello Swasthya

Helloswasthya.com एक बहुत ही बढ़िया website है जो लोगों को स्वास्थ्य और उससे उत्पन्न रोगों के सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हैं. ये रोग न होने के और होने पर क्या करे के विषय में जानकरी प्रदान करते हैं. इनका Hindi Health Blogging जगत में काफी योगदान रहा है. एक घरेलु नुस्खे की बहुत ही अद्भुत वेबसाइट है जो की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान करती है| इस वेबसाइट की सबसे खास बात है कि दी गयी जानकारी हिंदी भाषा में तथा सरल तरीके से प्रस्तुत की गयी है.

Founder/OwnerHello Health Group 
Started In YearFebruary 2016
Topics CoveredHealth, Hair & Beauty, Men Health, Ayurveda Pregnancy, Garelu Nuskhe
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank 103,427 (as on 4 February 2021)

5. Kya Kyu Kaise

Kyakyukaise.com एक घरेलु नुस्खों की एक बहुत ही अद्भुत website है जो लोगों को स्वास्थ्य और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करती है. ये बड़े ही आसान और सरलता से मिल रहे जड़ी बूटियों के विषय में जानकरी प्रदान करती है.इनका Hindi Health Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/Owner
Started In YearFebruary 2016
Topics CoveredGharelu Nushke, Beauty Tips, Health, Hair & Beauty, Pregnancy, Sex and Relationship, Ayurveda, Hasta Mudra
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank22,786 (as on 1 January 2021)

Top Hindi Poetry Blog

इस Category पर मैं आप लोगों को Poetry से सम्बंधित best Hindi blog sites की जानकारी प्रदान करने की कोशिश करी है.

1. Ulooktimes

https://ulooktimes.blogspot.com/ एक ऐसी website है जो लोगों को Poetry और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करता है. इनका Hindi Poetry Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/Ownerडा. सुशील कुमार जोशी
Started In YearSeptember 2009
Topics CoveredPoems, कविता, Poetry
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank150,044 (as on 1 January 2021)

2. Shayarism

https://www.shayarism.com/ एक ऐसी website है जो लोगों को Poetry और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करता है. इसमें relations, emotions, love और society से सम्बंधित Poems प्रकाशित की जाती है. इनका Hindi Poetry Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/Owner
Started In YearSeptember 2010
Topics CoveredPoems, कविता, Poetry
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank502,744 (as on 1 January 2021)

3. Hridyanubhuti

https://hridyanubhuti.wordpress.com/ एक ऐसी बहुत ही प्यारी Hindi Poetry website है जो लोगों को Poetry और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करती है. सारी कविताएँ बिना किसी प्रयास स्वतः ही लिख गई हैं क्यों कि जब भी दिल को कुछ छूता है भाव उठते हैं हमारा बस हमारी कलम पर नहीं रहता। इनका Hindi Poetry Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerIndu Singh
Started In YearJune 2011
Topics CoveredPoems, कविता, Poetry
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank899,044 (as on 1 January 2021)

4. Dilkikitab

https://dilkikitaab.wordpress.com/ एक ऐसी बहुत ही प्यारी Hindi Poetry website है जो लोगों को Poetry और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करती है. सारी कविताएँ Mayank के कलम से लिखी गयी है। इनका Hindi Poetry Blogging जगत में काफी योगदान रहा है.

Founder/OwnerMayank Bhatt
Started In YearOctober 2015
Topics CoveredShayari, Gazal, Poems, कविता, Poetry
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion
Alexa Rank41,77, 944 (as on 1 January 2021)

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Best Hindi Blog या Best Hindi Blogger in India के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को India के Top Hindi Blogs के बारे में समज आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

दोस्तों में आपको ये बात clearly बताना चाहता हूँ की जो लिस्ट मैंने यहाँ provide किया है वो किसी के बहकावे में आकर मैंने नहीं दिया. ये बिलकुल की निरपेक्ष decision है, वहीँ सबसे बढ़िया बात ये की लिस्ट को समय समय पर बदला भी जायेगा ताकि अच्छे और नए Blogs को इसमें जगह मिल सके.

As Content Writer, I take on leadership within our content creation team, overseeing the development of error-free educational content. My primary responsibility is to produce and analyse high-quality content educating and informing the aspirants about upcoming government exams published on our website. I have more than 6 years experience in content writing wherein 3.5 years of experience

Leave a Comment