Punjab Ration Card List 2023 EPDS Ration Card Status, राशन कार्ड लिस्ट

Rate this post

राशन कार्ड लिस्ट पंजाब 2021 । पंजाब एपीएल और बीपीएल  राशन कार्ड सूची 2021 । Punjab Ration Card List EPDS | EPDS Punjab Ration Card Status

Punjab Ration Card List 2021 को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग (Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department )  के Online Portal पर  जारी कर दी गयी है | पंजाब के जिन नागरिको ने हाल ही में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है वह लोग खाद्य ,नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की Official Website पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है | यह सुविधा राज्य सरकार की बहुत अच्छी  पहल है इस ऑनलाइन सुविधा (Online facility ) से पंजाब के नागरिको को काफी फायदा होगा |

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 में अपना अपने परिवार का नाम खोजना चाहते है तो वह घर बैठे आसानी अपने मोबाइल पर ऑनलाइन  देख सकते है यह राशन कार्ड लिस्ट लोगो की आय और परिवार की स्थिति के आधार पर जारी(Issued on the basis of logo income and family status ) की जाती है | इस लिस्ट के अनुसार ही गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए BPL राशन कार्ड जारी किये जाते है और जो गरीब रेखा से ऊपर जीवन व्यतीत करते है उनके लिए APL  राशन कार्ड जारी किये जाते है |आज हम आपको बताएगी की आप किस प्रकार Punjab Ration Card List 2021 में अपना नाम देख सकते है |

Ration Card 2021

राशन कार्ड का उपयोग आप अपनी पहचान के रूप में भी कर सकते है | राशन कार्ड के ज़रिये राज्य के नागरिक को सरकार की तरफ से हर महीने राशन की दुकान पर भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,गेहू ,चीनी ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर मुहैया कराया जाता है | राज्य के जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण पर्याप्त रूप से खाद्य पदार्थ नहीं खरीब पाते वह लोग Ration Card  के माध्यम से सस्ती दरों पर आसानी से खरीद सकते है | राशन कार्ड मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए बहुत ज़रूरी है क्योकि वह अपनी बुनियादी ज़रूरतों  को पूरा नहीं कर पाते |

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य

पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021 ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण लोग घर बैठे अपना नाम तथा अपने परिवार का नाम इंटरनेट के माध्यम से पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिससे कि उनके समय की भी बचत होगी और उन्हें कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अंत्योदय अन्न योजना (AAY)

AAY योजना के तहत, BPL परिवारों में सबसे गरीब पात्र हैं। एएवाई के तहत लाभार्थियों को स्थानीय बाजार की तुलना में बहुत कम कीमत के लिए 35-40 किलोग्राम आवश्यक वस्तुएं मिलेंगी।

प्राथमिकता घरेलू (PHH)

PHH योजना के तहत, BPL से ऊपर के परिवार आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए एक आय स्लैब भी है। आवश्यक वस्तुओं की संख्या उपलब्ध होने पर हम आपको सूचित करेंगे।

राशन कार्ड के प्रकार

सभी राज्य सरकारों द्वारा  राज्य में परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। जिनके बारे में हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

  • एपीएल राशन कार्ड – एपीएल राशन राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है और उनके परिवार की आय 10000 रूपये से अधिक होनी चाहिए। राज्य के उन  परिवारों को एपीएल राशन कार्ड सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इन एपीएल राशन कार्ड धारक अपने राशन के  ज़रिये  राशन की दुकान से प्रतिमाह 15 किलो तक का अनाज  रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है।
  • बीपीएल राशन कार्ड – बीपीएल राशन कार्ड राज्य  के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है । बीपीएल परिवारों की वार्षिक आय 10000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।इस राशन कार्ड के ज़रिये राज्य के लोग राशन की दुकान सस्ती दरों पर 25 किलो तक का अनाज खरीद सकते है ।
  • एएवाय राशन कार्ड – एएवाय राशन कार्ड राज्य के उन परिवारो के लिए जारी किया गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और उनके पास कोई आय का साधन नहीं है । इस राशन कार्ड के जरिये एक परिवार प्रतिमाह राशन की दुकान से 35 किलो तक का अनाज सस्ती दरों पर खरीद सकते है |

Punjab Ration Card Stats

Total cards35,54,529
Availed cards1,075
Probability cards0
Total shops17,272
Active shops129
Bi- Annual Transactions %0.03
Bi – Annual Transactions1,083
Today’s Transactions1,072
Cashless Transactions0

Punjab Ration Card List 2021 के लाभ

  • पंजाब के जिन लोगो का नाम इस राशन कार्ड लिस्ट में आएगा उन राशन कार्ड धारको को रियायती दरों कर खाद्य पदार्थ जैसे गेहू चीनी चावल ,केरोसिन आदि प्रदान की जाएगी |
  • अब लोगो को Ration Card List 2021 देखने के लिए किसी सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे | अब राज्य के लोग घर बैठे आसानी से ऑनलाइन देख सकते है |
  • इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से पंजाब के नागरिको के समय की भी बचत होगी |
  • इस राशन कार्ड के ज़रिये आप अपनी वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस , के लिए आवेदन भी कर सकते है |
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी राशन कार्ड धारक उठा सकते है |

Punjab Smart Ration Card List 2021

  1. To Check Punjab Smart Ration Card List 2021 First, visit epos.punjab.gov.in
  2. You have to click on “Month Abstract” in the dashboard of the website.
  3. After this, a new page will open in front of you. Here you have to choose your district by selecting the ration card Allotted Month.
  4. In the next step, you have to select the name of the inspector of your area.
  5. After this, you have to choose the FPS ID entered in your ration card application form.
  6. Now a list will open in front of you, here you can see all the information related to EPDS Punjab Ration Card.

Ration Card Data Punjab

Sl NoDistrictAAY (Dal)PHH(Dal)AAY (PM Wheat)PHH(PM Wheat)
CardsUnitsAllotment Qty
(in Kgs)
CardsUnitsAllotment Qty
(in Kgs)
CardsUnitsAllotment Qty
(in Kgs)
CardsUnitsAllotment Qty
(in Kgs)
1Amritsar39561504411868.003039741187482911922.00395615044225660.00303974118748217812230.00
2Barnala34131164510239.0061140230622183420.00341311645174675.00611402306223459330.00
3Bathinda42531367612759.00182443680258547329.00425313676205140.0018244368025810203870.00
4Faridkot272882438184.0082018321282246054.0027288243123645.00820183212824819230.00
5Fatehgarh Sahib166762255001.0076876298058230628.001667622593375.00768762980584470870.00
6Fazilka105783740731734.00145037554879435111.001057837407561105.001450375548798323185.00
7Ferozepur73112674221933.00137901522491413703.00731126742401130.001379015224917837365.00
8Gurdaspur3274126689822.00209897831999629691.00327412668190020.0020989783199912479985.00
9Hoshiarpur70782461521234.00189035719172567105.00707824615369225.0018903571917210787580.00
10Jalandhar41521513912456.00237402911126712206.00415215139227085.0023740291112613666890.00
11Kapurthala229885766894.0097247362226291741.0022988576128640.00972473622265433390.00
12Ludhiana69112271020733.0037481514593971124445.00691122710340650.00374815145939721890955.00
13Mansa48051806214415.0096765375507290295.00480518062270930.00967653755075632605.00
14Moga2740102308220.00123463484399370389.00274010230153450.001234634843997265985.00
15Pathankot201778536051.0083586328887250758.0020177853117795.00835863288874933305.00
16Patiala80792961524237.00202937799675608811.00807929615444225.0020293779967511995125.00
17Rupnagar145651694368.0092076343720276228.001456516977535.00920763437205155800.00
18Sahibzada Ajit Singh Nagar203274366096.00105564403506316692.0020327436111540.001055644035066052590.00
19Sangrur76252719622875.00200585773346601755.00762527196407940.0020058577334611600190.00
20Shahid Bhagat Singh Nagar70924562127.0077859292359233577.00709245636840.00778592923594385385.00
21Sri Muktsar Sahib82862656224858.00130088490546390264.00828626562398430.001300884905467358190.00
22Tarn Taran58942155117682.00148996614091446988.00589421551323265.001489966140919211365.00
Total101262358820303786.0033597041298502810079112.001012623588205382300.00335970412985028194775420.00
 

Punjab Smart Ration Card status Online

If your name does not appear in the Punjab Ration Card List, then you can easily check the ration card status through your FPS ID. For this, you have to follow the given easy steps.

  1. First, visit epos.punjab.gov.in/
  2. On the homepage of the website, you have to click on the FPS Status option in the Reports section.
  3. Now a new page will open on your computer or mobile screen.
  4. Here you have to enter your FPS ration number in the box provided and click “Submit”.

Hello, Everyone My Name Thilagar And I Am A Website Developer And Blogger  We are here to provide update on daily basis about Indian Government Jobs in various sectors, We provide all this information as User-Friendly Content to job Seekers.

Leave a Comment