पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021: डाकघर बचत योजना (PPF, NSC,FD ब्याज दर) आवेदन फॉर्म

Rate this post

डाकघर बचत योजना आवेदन | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम आवेदन फॉर्म | डाकघर बचत योजना (PPF, NSC,FD ब्याज दर) | Post Office Saving Scheme In Hindi

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं बैंक की तरह हमारे देश में पोस्ट ऑफिस भी कई सारी सेविंग स्कीम चलाता है। इन सेविंग स्कीम से लोगों को पैसे की बचत करने में आसानी होती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 से जुड़ी है सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया, उद्देश्य, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार, पात्रता, लाभ आदि। यदि आप Post Office Saving Scheme 2021 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Table of Contents hide
1 डाकघर बचत योजना स्कीम क्या है?

डाकघर बचत योजना स्कीम क्या है?

आप लोगों ने इंडिया पोस्ट का नाम तो सुना ही होगा। इंडिया पोस्ट देश की डाक श्रृंखला को नियंत्रित करती है। लेकिन डाक श्रृंखला को नियंत्रित करने के साथ ही इंडिया पोस्ट निवेशकों के लिए काफी सारे डिपॉजिट सेविंग स्कीम भी चलाती है। जिन्हें हम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम या फिर डाकघर बचत योजना के नाम से जानते हैं। डाकघर बचत योजना में निवेश करके निवेशकों को उच्च ब्याज दर के साथ साथ कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। कर में छूट  इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत दी जाती है। डाकघर कई सारी बचत योजनाएं चलाता है। जैसे कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि। इन सभी योजनाओं के बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का उद्देश्य

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर बचत करने की भावना को बढ़ावा देना है। इसके लिए सरकार ने Post Office Saving Scheme 2021 में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए उच्च ब्याज दर के साथ-साथ कर में छूट का प्रावधान भी रखा है। इस स्कीम के माध्यम से निवेशक आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे। डाकघर बचत योजना में केवल एक ही नहीं कई सारी स्कीम्स है जिसे सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए हैं आरंभ किया गया है। सभी वर्ग के लोगों के लिए कोई ना कोई स्कीम रखने का प्रयास किया गया है। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करें।

Key Highlights of Post Office Saving Scheme 2021

आर्टिकल किसके बारे में हैपोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
किस ने लांच की स्कीमभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यलोगों के अंदर बचत करने की आदत को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना।
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2021
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध

Post Office Saving Scheme 2021

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 की तिमाही के लिए डाकघर की बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन किया है। इस तिमाही के लिए डाकघर की योजनाओं पर नई ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया है। समय जमा (टीडी), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), आवर्ती जमा (RD), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC, किसान विकास पत्र (KVP) के लिए नई ब्याज दरों की जाँच करें) , मासिक आय योजना (एमआईएस), पीओ बचत खाता योजनाएं।देश के लोग  पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की नई ब्याज दरों की तालिका 2020 की जांच कर सकते हैं जो 1 जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 की अवधि के लिए लागू विभिन्न डाकघरों की योजनाओं की वर्तमान दर को दर्शाता है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स टैक्सेबिलिटी

स्कीम्स के प्रकारटैक्सेबिलिटी
किसान विकास पत्रआयकर अधिनियम के धारा 80 C के अंतर्गत अधिकतम ₹150000 तक की निवेश पर छूट दी गई है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की प्रति वर्ष कर कटौती प्रदान की जाएगी।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 yearsइस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर योग्य है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंटआयकर अधिनियम की धारा 80 C के अंतर्गत अर्जित ब्याज तथा परिपक्वता राशि कर मुक्त है। तथा डेढ़ लाख रुपए की कर कटौती भी है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीमधारा 80 क के अंतर्गत ₹150000 तक की कर छूट तथा ब्याज पर ₹50000 तक की टीडीएस रेबेट।
सुकन्या समृद्धि अकाउंटब्याज पर ₹50000 तक की कर छूट।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीमइस योजना के अंतर्गत कोई छूट नहीं है तथा ब्याज भी पूरी तरह से कर योग्य है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटधारा 80 C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की कर छूट।
पब्लिक प्रोविडेंट फंडब्याज पर टीडीएस अर्जित लेकिन परिपक्वता राशि कर मुक्त।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम फीस

डुप्लीकेट पासबुक जारी करना₹50
अकाउंट की स्टेटमेंट लेना या फिर डिपॉजिट रिसिप्ट लेना₹20
खोई हुई या फिर कटे-फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना₹10
नामांकन रद्द करना₹50
खाते का हस्तांतरण₹100
खाते की प्रतिज्ञा₹100
बचत बैंक खाते में चेक बुक जारी करना10 चेक तक कोई फीस नहीं उसके बाद ₹2 प्रति चेक।
चेक के डिस ओनर होने पर शुल्क₹100

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा

स्कीम के नामन्यूनतम सीमाअधिकतम सीमा
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट₹500कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट₹100कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट₹1000₹450000 सिंगल अकाउंट में तथा ₹900000 जॉइंट अकाउंट में
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट₹1000₹ 1500000
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट₹5001 वर्ष में ₹ 150000
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
किसान विकास पत्र अकाउंट₹1000कोई अधिकतम सीमा नहीं
सुकन्या समृद्धि अकाउंट₹ 2501 साल में ₹ 150000

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लाभ तथा विशेषताएं

  • डाकघर बचत योजना में निवेश करने से लोग पैसों की बचत करने के लिए प्रेरित होंगे।
  • पैसों की बचत कर के निदेशकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन करना बहुत ही आसान है।
  • डाकघर बचत योजना 2021 में आवेदन करने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम लॉन्ग टर्म निवेश योजना है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में 4% से 9% तक की ब्याज दरें हैं।
  • डाकघर बचत योजना  सरकारी स्कीम है जो की पूरी तरह से रिस्क फ्री है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करने से निवेशक को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के अंतर्गत कर में छूट का प्रावधान रखा गया है।
  • सभी वर्गों के लोगों के लिए अलग अलग तरह की स्कीम्स रखी गई है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार

Post Office Saving Account :

Post Office Saving Account बैंक अकाउंट की तरह ही होता है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ब्याज दर 4% रखी गई है। जो कि पूरी तरह से टैक्सेबल है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ₹50 की न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम:

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के लिए अलग-अलग कार्यकाल विकल्प होते हैं। स्कीम में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹200 निर्धारित की गई है। इस स्कीम में खोले गए खाते को किसी दूसरे को ट्रांसफर किया जा सकता है। इस खाते को चार कार्य कालों में विभाजित किया गया है। यदि आप 1 साल का डिपाजिट करते हैं तो 5.5% की ब्याज दर रखी गई है, 2 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है तथा 3 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है। लेकिन अगर आप 5 साल के लिए डिपॉजिट करते हैं तो 6.7% की ब्याज दर रखी गई है।

सुकन्या समृद्धि स्कीम:

यह योजना लड़कियों को लाभ पहुंचाने के लिए रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। तथा इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹1000 है और अधिकतम राशि ₹1,50,000 है। जो कि एक वृत्तीय वर्ष के लिए है। इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट:

इस योजना में निवेश करने के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल निर्धारित किया गया है। तथा इस योजना में निवेशकों के लिए 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹100 निर्धारित की गई है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड:

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोंग टर्म निवेश योजना है। जिसकी अवधि 15 साल है। इस योजना के अंतर्गत 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹500 है तथा अधिकतम राशि ₹1,50,000 है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम:

यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशकों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना में निवेश की अधिकतम राशि 15,00,000 रुपए निर्धारित की गई है।

किसान विकास पत्रा:

यह योजना देश के किसानों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना का कार्यकाल 9 साल 4 महीने का है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹1000 है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट:

यह एक मासिक निवेश योजना है जो कि 5 साल की अवधि के लिए है। इस योजना में निवेशक को प्रतिमाह निवेश करना होगा। इस योजना के अंतर्गत ब्याज दर 5.8 प्रतिशत रखी गई है। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि ₹10 रखी गई है तथा कोई भी अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम:

इस योजना के अंतर्गत निवेशक को प्रतिमाह उनके निवेश पर एक तय आय प्रदान की जाती है। इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 1500 रुपए निर्धारित की गई है। तथा अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपए सिंगल होल्डिंग अकाउंट तथा ₹9,00,000 जॉइंट अकाउंट के लिए निर्धारित की गई है। इस योजना के अंतर्गत 6.6 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है। इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल रखा गया है।

डाकघर बचत योजना की पात्रता

  • डाकघर बचत योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास का प्रमाण

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप Post Office Saving Scheme 2021 में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
  • अब आप जिस भी स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका फॉर्म पोस्ट ऑफिस से लेना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता आदि ध्यान से भरना होगा।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह फॉर्म वापस पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

PPF, NSC,FD ब्याज दर (1 जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020)

Post Office Savings Scheme NameInterest Rate for 1 July to 30 September 2020Compounding FrequencyDescription about Post Office Scheme
Savings Deposit Scheme Account4%AnnuallyPost Office Savings Bank Account (PO-SB) Scheme Details
1 Year Time Deposit5.5%QuarterlyPO Fixed / Time Deposit (TD) Scheme Account Details
2 Year Time Deposit5.5%Quarterly
3 Year Time Deposit5.5%Quarterly
5 Year Time Deposit6.7%Quarterly
Recurring Deposit (5 years)5.8%QuarterlyPO Recurring Deposit Account (RD) Details
Senior Citizen Savings Scheme (5 years)7.4%Quarterly & PaidSenior Citizens Savings Scheme Account Details
Monthly Income Scheme Account (5 years)6.6%Monthly & PaidMonthly Income Scheme (MIS) Account Details
National Savings Certificate (5 years)6.8%YearlyNational Savings Certificate Scheme Details
Public Provident Fund Scheme7.1%YearlyPPF Post Office Account Details
Kisan Vikas Patra6.9% (maturity in 10 years 4 months)YearlyKVP Scheme Account Details
Sukanya Samriddhi Account Scheme7.6%YearlySSA Account Details

Contact us

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको नीचे कांटेक्ट अस का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको सभी कांटेक्ट नंबर मिल जायेगे।

Toll-Free Enquiry Helpline:- 18002666868

Leave a Comment