E Dharti: अपना खाता राजस्थान: apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख

Rate this post

राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन | Apna Khata Rajasthan Online Check | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी | नकल भूलेख रिपोर्ट

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा डिजिटलीकरण की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। डिजिटलीकरण के अंतर्गत सभी प्रकार के दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है  इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने अपना खाता राजस्थान पोर्टल का आरंभ किया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Apna Khata Rajasthan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसा कि अपना खाता राजस्थान क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, अपना खाता जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया, भू नक्शा देखने की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप अपना खाता राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

E Dharti Portal Rajasthan

अपना खाता राजस्थान के माध्यम से राज्य के सभी लोग अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेजों का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप खेती की जमाबंदी, खसरा नंबर, भूमि का नक्शा देख सकते हैं। अब राजस्थान के नागरिकों को भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान अपना खाता पोर्टल

अपना खाता राजस्थान पोर्टल को ई धरती के नाम से भी जाना जाता है। इस पोर्टल के माध्यम से समय की बचत होगी तथा प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी। इस पोर्टल के माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकता है कि किस व्यक्ति पर नाम पर कौन सा खसरा नंबर है या फिर किस भूमि का मालिक कौन है। अपना खाता राजस्थान द्वारा प्राप्त किए गए भूमि के दस्तावेजों को दिखाकर बैंक से लोन भी प्राप्त किया जा सकता है।

मुख्य विशेषता अपना खाता राजस्थान

पोर्टल के नामअपना खाता राजस्थान
किसने लॉन्च कियाराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यसभी प्रदेश के नागरिकों को भूमि से संबंधित रिकॉर्ड घर बैठे प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2021

अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य

इस अपना खाता का उद्देश्य का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के लोगो को उनकी  ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके उन्हें परवारखाने के चक्कर न लगाने पड़े और किसी भी प्रकार की  परेशानियों का सामना न करना पड़े | राज्य की इस नयी पहल से राज्य के सभी लोगो को काफी फायदा होगा | अब लोग कही से भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपनी ज़मीन का विवरण प्राप्त कर सकेंगे |

राजस्थान एसएसओ आईडी

प्रतिलिपि शुल्क

सीरियल नंबरअभिलेख का नामपरिमाण शुल्क
1जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹10 ₹5
2नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹20
3नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए₹20

Rajasthan E Dharti पोर्टल के लाभ

  • इस अपना खाता पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपना खसरा नंबर और अपना जमाबंदी नंबर पता कर सकता है |
  • इस खाता खसरा नक़ल के लिए लोगो को पटवारखाने नहीं जाना पड़ेगा |
  • राजस्थान खाता नक़ल ऑनलाइन करने के बाद समय की बचत होगी |
  • राज्य के लोग अब घर  बैठे अपना खाता पोर्टल पर अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड जैसे खसरा नक्शा ,खतौनी, जमाबंदी नकल और गिरधावरी रिपोर्ट आदि प्राप्त कर सकते है |
  • राज्य के लोग इस सुविधा का लाभ राज्य के किसी भी कोने से ले सकते है |

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन करने के लिए  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपने सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको सबसे पहले जिला चुने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | फिर अपने जिले को चुनना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको तहसील का नाम चुनना होगा |
  • गांव का चयन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,पता आदि भरनी होंगी |
  • फिर आपको नीचे नकल जारी करने के लिए विकल्प सेक्शन में जाकर विकल्प चुनना होगा |
  • यहाँ आपको बटन होगा की आप जमाबंदी के लिए आवश्यक जानकारी क्या देना चाहते है आप खाता संख्या देना चाहते है या खसरा संख्या ,या फिर नाम से या USN से
  • इसमें से आपको एक विकल्प चुन सकते है आप खाता संख्या भी चुन सकते है |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप जमाबंदी नकल ऑनलाइन देख सकते है |

E-mitra लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको e-mitra लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड तथा सत्यापन को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप e-mitra लॉगिन कर पाएंगे।

राजस्थान भू नक्शा \ खसरा मैप डाउनलोड कैसे करे

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी गयी है पूछी गयी इन सभी जानकारी को भरना होगा |
  • इसके बाद अपने खसरा नंबर पर क्लिक करे जो मैप में दिखाए गए है | इसके पश्चात् आपको नक्शा दिख जायेगा |
  • यहाँ से आप इस नक़्शे को डाउनलोड करें के लिए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करे और आप पीडीएफ फाइल सेव कर सकते है |

अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम , मोबाइल नंबर ,पिता का नाम ,पता , जिला , गांव आदि  भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। 

अपना खाता राजस्थान जिलेवार आधिकारिक वेबसाइट

जिलों के नामआधिकारिक वेबसाइटजिलों के नामआधिकारिक वेबसाइट
अजमेरयहां क्लिक करेंबीकानेरयहां क्लिक करें
अलवरयहां क्लिक करेंबूंदीयहां क्लिक करें
बांसवाड़ायहां क्लिक करेंचित्तौड़गढ़यहां क्लिक करें
बारांयहां क्लिक करेंचुरुयहां क्लिक करें
बाड़मेरयहां क्लिक करेंडोसायहां क्लिक करें
भरतपुरयहां क्लिक करेंधौलपुरयहां क्लिक करें
भीलवाड़ायहां क्लिक करेंडूंगरपुरयहां क्लिक करें
हनुमान नगरयहां क्लिक करेंजयपुरयहां क्लिक करें
जालौरयहां क्लिक करेंपालीयहां क्लिक करें
झालावाड़यहां क्लिक करेंप्रतापगढ़यहां क्लिक करें
झुंझुनूयहां क्लिक करेंराजसमंदयहां क्लिक करें
जोधपुरयहां क्लिक करेंसवाई माधोपुरयहां क्लिक करें
करौलीयहां क्लिक करेंसीकरयहां क्लिक करें
कोटायहां क्लिक करेंसिरोहीयहां क्लिक करें
नागौरयहां क्लिक करेंश्रीगंगानगरयहां क्लिक करें
टोंकयहां क्लिक करेंउदयपुरयहां क्लिक करें

राजस्व अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने जिलों की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • आपको इस सूची में अपने जिले को खोजना होगा।
  • नामांतरण की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में अपना खाता राजस्थान दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप मोबाइल ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।

Contact Information

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको अपना खाता राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नोडल एजेंसी में संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। नोडल एजेंसी का एड्रेस कुछ इस प्रकार है:-

राजसव मंडल राजस्थान,

टोडरमल मार्ग,

सिविल लाइंस,

अजमेर

As Content Writer, I take on leadership within our content creation team, overseeing the development of error-free educational content. My primary responsibility is to produce and analyse high-quality content educating and informing the aspirants about upcoming government exams published on our website. I have more than 6 years experience in content writing wherein 3.5 years of experience

Leave a Comment